Skip to main content

Posts

ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, देखें टेस्ट, वनडे, टी-20 की ताजा रैंकिंग

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच आज दूसरा मैच खेला गया | इस मैच को टीम इंडिया ने 90 रन से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है | दूसरा मैच समाप्त होते ही ICC ने वनडे की नयी रैंकिंग जारी कर दी | तो आइये एक नजर डालते है टेस्ट, वनडे और टी-20 की ताजा रैंकिंग पर - ICC की टेस्ट रैंकिंग :- आईसीसी ने 14 जनवरी को अंतिम बार अपनी टेस्ट रैंकिंग अपडेट की थी | जिसके अनुसार भारतीय टीम 43 मैचों में 5007 पॉइंट और 116 रेटिंग हासिल कर टॉप पर है तो वहीं साउथ अफ्रीका 110 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है| इसके बाद इंग्लैंड 108 रेटिंग के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड (107) चौथे और ऑस्ट्रेलिया (101) रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है | ICC की वनडे रैंकिंग :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 26 जनवरी को दूसरा वनडे मैच खेला गया | इस मैच के ठीक बाद आईसीसी ने वनडे की नयी रैंकिंग जारी कर दी | जिसके अनुसार इंग्लैंड की टीम 126 रेटिंग के साथ टॉप पर है | भारतीय टीम को भी 2 वनडे जीतने के कारण 1 रेटिंग का फायदा हुआ और 122 रेटिंग हासिल कर दूसरे स्थान पर है | वहीं भारत
Recent posts

ICC रैंकिंग : ताजा रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम, देखें भारत का स्थान

आईसीसी ने हाल ही में नयी रैंकिंग जारी की है | जिसमें एशिया कप में भारत की खतरनाक जीत के कारण उसे 1 रेटिंग पॉइंट का फायदा हुआ है | तो चलिए एक नजर डालते है आईसीसी की टेस्ट, वनडे और टी-20 की रैंकिंग पर - आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग :- ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 115 रेटिंग के साथ टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका 106 रेटिंग के साथ दुसरे स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया 106 रेटिंग के साथ तीसरे पर है | इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड को पछाड़कर चौथे स्थान पर जगह बना ली है | आईसीसी की वनडे रैंकिंग :- आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर है वहीं दुसरे स्थान पर 122 रेटिंग के साथ भारतीय टीम है | भारत की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान इस लिस्ट में 101 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है | आईसीसी की टी-20 रैंकिंग :- आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान का दबदबा कायम है | पाकिस्तान 132 रेटिंग के साथ टॉप पर है | वहीं भारतीय टीम 124 रेटिंग के साथ पाकिस्तान का तेजी से पीछा कर रही है | इनके आलावा ऑस्ट्रेलिया तीसरे, इंग्लैंड चौथे और न्

Rohit Sharma vs MS Dhoni: Who will break the record of Shahid Afridi 476 sixes, see stats

Shahid Afridi , the most dangerous batsman of Pakistan cricket and world cricket, has recorded a record of 476 sixes in Test cricket, one-day and T-20 cricket together in his international career. MS Dhoni, one of the most successful players of Indian cricket and world cricket, has hits record of 342 sixes in Test cricket, one-day and T-20 cricket in his international career. Rohit Sharma, one of the most dangerous openers of Indian cricket and cricket world, has recorded a record of 291 sixes in Test cricket, one-day and T-20 cricket together in his international career. What do you think  Rohit Sharma and MS Dhoni, who will break the record of 476 sixes of  Shahid Afridi, you tell your views below in the comment section.

Top 5 Batsmen Who Have Most Sixes in ODI Cricket

1.  Shahid Afridi  | Pakistan Pakistani Pathan,  Boom   Boom  Afridi is at number one having thrashed  351 sixes  in 398 matches (369 innings). While he has 730 fours to his credit and an unbelievable strike rate of 117. He has a highly disappointing average of 24. 2.  Chris Gayle  | West Indies Gayle, the Jamaican cricketer who plays  international cricket  for the West Indies took the 3rd place. He has blasted  275 sixes  in 285 matches and 279 innings. He has 1073 fours to his credit and his strike rate is 85 and the average is 37.33. Gayle has slapped  16 Sixes  during  ICC  WC-2015 against  Zimbabwe , that is the 3rd maximum 6s (after RG Sharma and  AB de Villiers ) in an ODI inning. He scored 215 runs that is the 4th biggest individual score in ODI cricket history. 3.  Sanath Jayasuriya  | Sri Lanka The former Lankan great cricketer Jayasuriya is at No.3 with  270 sixes  in 445 matches and 433 innings. Jayasuriya also slapped 1500 fours d

The poetry is best job for jobless people..

"poetry का market down है, अब कोई नहीं पढता, और तुम तो fashion से हो? किसी dress के construction पे कोई क़िताब क्यों नहीं लिखते, एक खलीफ़ा हैं, जो अभी अभी बनारस में कुछ टट्टी कर के आये हैं, हमने देखो, छाप दिया। " थोड़ी खरखराहट थी, पर, ... आवाज़ आती रही, शब्द इतने बारीकी से place नहीं थे originally, but I am just taking my creative freedom.  मैंने कहा  "आप पढ़ो,  poetry नहीं है, बस एक कहानी है, जो छोटे-छोटे टुकड़ों में  release करता हूँ, season 1 ... season 2 ... season ..  "कुछ style पे भी अगर लिख दोगे, तो हम छाप देंगे, जैसे काली t-shirt पे जूते कौन से color के हों?" या फिर inspire कहाँ से होते हो, what inspires you, or has inspired you?' I said "my Dad, बहुत मेहनती हैं। " वो बोली "वैसे नहीं,  कुछ काली पीली तितली जैसा, you know like I'm inspired by the color red, तुम्हें भी होता होगा?" फ़िर phone कट गया।

बड़े कमाल के हैं ये Youtube शॉर्टकट्स, ऐसे फीचर्स कर देंगे हैरान |

क्या आपको मालूम है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में कई ऐसे शॉर्टकट्स होते हैं,  जिनकी मदद से आप बिना माउस को हाथ लगाए ही यूट्यूब वीडियो को कंट्रोल कर सकते हैं आज म्यूजिक सुनना हो, फिल्म या कोई और वीडियो देखना हो, यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे आसान माध्यम है। लोग घंटों इस साइट पर वीडियो देखने में समय बिताते हैं। परंतु क्या आपको मालूम है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में कई ऐसे शॉर्टकट्स होते हैं, जिनकी मदद से आप बिना माउस को हाथ लगाए ही यूट्यूब वीडियो को कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ये शार्टकट्स वक्त बचाने में भी सहायक हैं। अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के कीबोर्ड शॉर्टकट्स से ही आप वीडियो को पॉज, फॉरवर्ड, रिवर्स सहित कई अन्य कार्यों को कर सकते हैं। वॉल्यूम कंट्रोल:  कीबोर्ड पर दिया गए ऐरो बटन यूट्यूब वीडियो देखने के दौरान आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। ऐरो के अप बटन से आप वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं, जबकि डाउन बटन से वॉल्यूम कम कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि म्यूट करना हो तो? बस एक बटन ‘ट’ को प्रेस कर दें, वीडियो म्यूट हो जाएगा। प्ले ऐंड पॉज:   यूट्यूब

बीजेपी सांसद ने दाऊद को बताया कारगिल शहीद की बेटी से बेहतर, कहा- उसने नहीं किया पिता के नाम का इस्‍तेमाल

बीजेपी सांसद ने दाऊद को बताया कारगिल शहीद की बेटी से बेहतर, कहा- उसने नहीं किया पिता के नाम का इस्‍तेमाल ------------------------------------------------------------------- रामजस कॉलेज की हिंसा पर विवाद ने पूरी तरह से राजनैतिक मोड़ ले लिया है। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर कैंपेन शुरू करने वाली कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर को केंद्र में रखकर बयान आने लगे हैं। अब एक भाजपा सांसद ने गुरमेहर की तुलना 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्‍टरमाइंड और आतंकी दाऊद इब्राहिम से की है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्‍हा ने ट्विटर पर कौर और दाऊद की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा, ”कम से कम दाऊद ने अपने राष्‍ट्र-विरोधी रवैये को सही ठहराने के लिए अपने पिता के नाम का इस्‍तेमाल नहीं किया।” तस्‍वीर में कौर की तख्‍ती पर लिखे ‘पाकिस्‍तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने मारा’ के जवाब में दाऊद के हाथ में थमाई तख्‍ती में लिखा, ”मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा, बमों ने मारा।” आपको बता दें कि गुरमेहर कौर के इस बयान पर सोशल मीडिया में कई हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर ह